Latest News

उत्तरकाशी पुलिस को मिली बडी सफलता, धोखाधडी के 04 आरोपियों को नोएडा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार


कॉल कर धोके से मेरे नाम से 02 और LIC खोल दी गई एवं वर्ष 2020 से 2021 तक मुझ से लगातार अलग-अलग नम्बरों से फोन कर तथा अलग-अलग नाम बता कर पोलिसी के नाम पर 18,65,895 रु0 की धोखाधडी की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी पुलिस को मिली बडी सफलता धोखाधडी के 04 आरोपियों को नोएडा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार दिनांक 03/06/2021 को वादिनी श्रीमति लक्ष्मी चौधरी निवासी मानसौड बडेथी उत्तरकाशी द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वर्ष 2018 में बजाज इन्सोरेंस के नाम पर एक LIC खोली गई थी जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वर्ष 2020 में मुझे कॉल कर धोके से मेरे नाम से 02 और LIC खोल दी गई एवं वर्ष 2020 से 2021 तक मुझ से लगातार अलग-अलग नम्बरों से फोन कर तथा अलग-अलग नाम बता कर पोलिसी के नाम पर 18,65,895 रु0 की धोखाधडी की गई। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल धारा 420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की सूचना मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को मिलते ही उनके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी हीरालाल विजल्वांण व थानाध्यक्ष कोतवाली विनोद थपलियाल को पीडित को न्याय दिलाये जाने व मामले से सम्बन्धित सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी/कॉल डिटेल्स/लोकेशन के आधार पर दिल्ली, हरियाणा व उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी गई, कई जगाहों पर दबिश देने के बाद उक्त अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों दिनांक 14/06/2021 को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुकुल सुखीजा की बट इन्टरनेशनल के नाम से कम्पनी है जो इंन्शोरेंस कम्पनी के ब्रोकर के तौर पर काम करते है, पहले तो ये कस्टमर/आम नागरिकों के साथ पॉलिसी के नाम पर बात करते हैं फिर लोगों से पॉलिसी में इनकम टैक्स और जीएसटी के नाम पर पैंसा डलवाते हैं। श्रीमती लक्ष्मी चौधरी को भी इन लोगों ने अपनी बातचीत के जाल में फंसा कर 20 लाख रु0 के लगभग ठगी कर हडप लिए थे, जिसमें अभियुक्त टीपू सुल्तान अपना नाम अमन वर्मा बताकर तथा चांद मौहम्मद राहुल के नाम से उन्हें झांसा दे रहा था तथा अभियुक्त टिंकू राणा ATM से पैसे निकालने का काम करता था। यह गैंग काफी समय से सक्रिय था अभियुक्त मुकुल सुखीजा पर धोखाधड़ी के मामले में महेशनगर जयपुर में मु0अ0सं0 250/19 भी पंजीकृत है। अभियुक्त गणों को आज मा0न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त गणों को पुलिस रिमाण्ड में लेकर गहनता से पूछताछ की जायेगी।

Related Post