Latest News

गड़वाल में 16, 17 और 18 जून 2021 को बारिश की चेतावनी जारी की


भारत मौसम विज्ञान विभाग व मौसम केंद्र देहरादून द्वारा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में दिनांक 16, 17 और 18 जून 2021 को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र ने जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावना भी व्यक्ति की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 16 जून 2021, भारत मौसम विज्ञान विभाग व मौसम केंद्र देहरादून द्वारा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में दिनांक 16, 17 और 18 जून 2021 को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र ने जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावना भी व्यक्ति की है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर है जिलाधिकारी गढ़वाल ने जनपद के अंतर्गत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं । उन्होंने कहा कि आपदा और दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण बरती जाए। जनपद के विभागों व तहसील स्तर पर गठित आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट की अवस्था में रहेंगे । लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई, एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर उन्हें तत्काल आवागमन हेतु सुचारू करेंगे। साथ ही अवरुद्ध अथवा आवागमन के लिए मोटर मार्ग के संबंध में सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे । सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे । समस्त चौकी व थाने भी आपदा संबंधी उपकरण एवं वायरलेस सेट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे। समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष संख्या 01368 221 840 और मोबाइल नंबर 9412082535 पर तत्काल उपलब्ध कराएंगे । जनपद के सभी तहसीलों में आवंटित सेटेलाइट फोन क्रियाशील अवस्था में रहेंगे । इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का फोन स्विच ऑफ नहीं रखेगे।

Related Post