Latest News

"तीर्थ नगरी में बेख़ौफ़ माफिया"आखिर किसके संरक्षण में फलफूल रहा है नशीले पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार


कोरोना काल में तीर्थ नगरी हरिद्वार में नशीले पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है पुलिस चौकी खड़खड़ी औऱ पुलिस चौकी सप्तऋषि की नाक के नीचे|

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) कोरोना काल में तीर्थ नगरी हरिद्वार में नशीले पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है पुलिस चौकी खड़खड़ी औऱ पुलिस चौकी सप्तऋषि की नाक के नीचे रामगढ़, श्मशान रोड़, इंद्रा बस्ति, दुर्गा नगर, दूधाधारी चौक के पास, कुंज गली, भीमगोडा क्षेत्र ,पंतदीप पार्किंग के अलाबा गँगा घाटों पर स्मेक, सुल्फा, शराब, की तस्करी बेरोकटोक जारी है सूत्रों की माने तो इस गोरखधंधे में अब माफिया के साथ महिलाओं ने भी कमान संभाल रखी है सामाजिक कार्यकर्ताओं की माने तो उन्होंने इसकी शिकायतें अनेक बार प्रमाण सहित सम्बंधित अधिकारियों को की लेकिन इसके बाद भी ये काला करोबार पुलिस के संरक्षण में लगातार फलफूल रहा है सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस के उच्च अधिकारियों के दबाब में पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है लेकिन जेल से छूटने के बाद पुनः अपराधी बेखोफ होकर अपने काले कारनामों को अंजाम देते चले आ रहे हैं चर्चा है कि इस काले कारोबार में कई सफेदपोश व पुलिस कर्मी भी लिप्त होकर तीर्थ नगरी को नशे की मंडी बनाने पर तुले हैं।

Related Post