Latest News

हरिद्वार जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये,


प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये, उसके बाद सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले दूसरे ग्राम पंचायत को दो लाख रूपये तथा सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले तीसरे ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज बताया कि जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने तथा उसको प्रोत्साहित करने के लिये जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये, उसके बाद सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले दूसरे ग्राम पंचायत को दो लाख रूपये तथा सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले तीसरे ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसी तरह प्रत्येक नगर निगम तथा नगरपालिकाओं में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले वार्ड को तीन लाख रूपये, उसके बाद सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले दूसरे वार्ड को दो लाख रूपये तथा सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले तीसरे वार्ड को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। श्री सी0 रविशंकर ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करके वैक्सीनेशन कराने वाले-स्वयंसेवी अथवा स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों तथा आशा वर्कर्स को भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया जायेगा।

Related Post