Latest News

उत्तराखण्ड राज्य को भारी वित्तीय हानि पहुंचाने की जांच मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा की जा रही है।


रैपिड एंटीजन/आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट करने वाली संस्था ‘‘मैक्स काॅरपोरेट सर्विस कुम्भ मेला’’ एवं नलवा लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड हिसार एवं डा0लालचंदानी लैब दिल्ली के द्वारा सैंपल कलेक्शन की फर्जी एन्ट्री एवं फर्जी रिजल्ट देने हेतु गठजोड़ कर उत्तराखण्ड राज्य को भारी वित्तीय हानि पहुंचाने की जांच मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। हरिद्वार महाकुम्भ-2021 में कोविड-19 की रैपिड एंटीजन/आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट करने वाली संस्था ‘‘मैक्स काॅरपोरेट सर्विस कुम्भ मेला’’ एवं नलवा लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड हिसार एवं डा0लालचंदानी लैब दिल्ली के द्वारा सैंपल कलेक्शन की फर्जी एन्ट्री एवं फर्जी रिजल्ट देने हेतु गठजोड़ कर उत्तराखण्ड राज्य को भारी वित्तीय हानि पहुंचाने की जांच मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा की जा रही है। सन्दर्भित प्रकरण में जनसामान्य अथवा संस्था/लैब से सम्बन्धित किसी व्यक्ति को अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत करने हैं तो वह 07 दिवस के भीतर जांच समिति अध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार कक्ष, विकास भवन रोशनाबाद में अपनी आपत्ति/पक्ष पंजीकृत डाक/मेल आई0डी cdorti.har@gmail.com अथवा स्वयं उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं।

Related Post