Latest News

चमोली जिले में रिकवरी दर बढकर 99 प्रतिशत हुई।


जिले में कोरोना संक्रमण अब लगातार घटने से शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति सामान्य हो गई है। कोविड अस्पतालों के बेड भी पिछले कुछ दिनों से तेजी से खाली हो रहे है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद चमोली कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने लग गई है। जिले में कोरोना संक्रमण अब लगातार घटने से शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति सामान्य हो गई है। कोविड अस्पतालों के बेड भी पिछले कुछ दिनों से तेजी से खाली हो रहे है। पिछले चैबीस घंटों में 6 व्यक्तियों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 8 कोविड मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले भी घट कर 120 रह गए है। जिले में कुल 12026 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 99 प्रतिशत लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए है। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ठोस रणनीति एवं कुशल प्रबंधन से मुश्किल हालात सामान्य हो रहे है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आगाह किया है कि जिस प्रकार से लोग अभी तक एहतियात बरतते चले आ रहे है। इसी प्रकार से आगे भी एहतियात बरतें। बाजारों में भीडभाड से बचे, शारीरिक दूरी रखे व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करें। ताकि जिला शीघ्र कोरोना मुक्त हो सके। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर दिया जा रहा है। जिले में 45 प्लस आयवर्ग में 97.3 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि 18 प्लस में 23.8 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले एहतियात के तौर पर यात्रा मार्ग में यात्रा से जुड़े सभी सभी होटल, ढाबें तथा वाहन संचालकों का भी तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।

Related Post