Latest News

जिला चिकित्सालय में विजिलेंस का छापा" प्रतिपूर्ति बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत का खेल


कोरोना काल मे माफ़िया और रिश्वतखोर निरंकुश व बेलगाम होते जा रहे हैं इसी कड़ी में आज विजिलेंस की टीम ने जिला चिकित्सालय में छापा मारकर रिश्वतखोर अपर डिविजन क्लर्क को गिरफ्तार किया है इसकी पुष्टि अस्पताल प्रमुख ने की है।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) कोरोना काल मे माफ़िया और रिश्वतखोर निरंकुश व बेलगाम होते जा रहे हैं इसी कड़ी में आज विजिलेंस की टीम ने जिला चिकित्सालय में छापा मारकर रिश्वतखोर अपर डिविजन क्लर्क को गिरफ्तार किया है इसकी पुष्टि अस्पताल प्रमुख ने की है। आपको बता दें कि तीर्थ नगरी के हर मिलाप जिला चिकित्सालय में आज देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने अपर डिवीजन क्लर्क संजीव जोशी को गिरफ्तार किया है जोशी पर आरोप है कि उन्होंने इलाज के मुआवजा(प्रतिपूर्ति बिल) पास कराने के नाम पर रिश्वत की माँग की थी इसी क्रम में पीड़ित ने इस बात की शिकायत विजिलेंस से की आरोप की पुष्टि होने पर आरोपी को विजिलेंस टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कर्मी संजीव जोशी पिछले करीब पाँच साल से यहाँ जिला अस्पताल में बेख़ौफ़ अपने काले कारनामों को अंजाम देता चला आ रहा था जबकि उपरोक्त कर्मी/लिपिक पौड़ी में तैनात बताया जा रहा है प्रतिनियुक्ति की पांच सालों की अवधि में आरोपी अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर तैनात रहा चर्चा है कि इस अवधि में आरोपी ने लाखों के वारे-न्यारे किये प्रतिपूर्ति संबंधी किसी भी मुआवजा बिल को इस आरोपी ने बिना रिश्वत के पास नहीं होने दिया बिल पास कराने के नाम पर आरोपी 15 से 20 हाजर रुपये बतौर रिश्वत माँगता था।

Related Post