Latest News

जिलाधिकारी ने बालावाली क्षेत्र में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना।


जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज बालावाली क्षेत्र में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में धीर सिंह निवासी ग्राम डुमनपुरी ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता...

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज बालावाली क्षेत्र में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में धीर सिंह निवासी ग्राम डुमनपुरी ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता के सम्बन्ध मंे, गोपाल कुण्डलीवाल एवं ग्रामीण ग्राम हबीबपुर कुडी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र बनवाये जाने के सम्बन्ध में, मन्नू निवासी ग्राम रघुनाथपुर द्वारा आवासीय घर के ऊपर से विद्युत लाईन-हटवाने के सम्बन्ध में आवेदन दिया। श्रीमती अनिता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र डुमनपुरी में विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में, गोपाल कुण्डलीवाल एवं निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाये जाने के सम्बन्ध में, समय सिंह ग्राम कलसिया द्वारा विद्युत पोल न होने के कारण विद्युत सुविधा न मिलने की शिकायत दर्ज करायी गयी। होशराम ग्राम गिद्धावली ने टूटे हुए विद्युत पोलों के स्थान पर नये विद्युत पोल लगाने, कमल ग्राम कलसिया ने विद्युत की लाईन व विद्युत पोल लगाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। कलसिया ग्राम के ब्रह्मपाल व अन्य ग्रामीणों द्वारा पानी की टंकी एवं मरम्मत के सम्बन्ध में, गोपाल कुण्डलीवाल एवं अन्य निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर द्वारा ग्राम कुडी भगवानपुर में 400 फीट गहरा हैण्डपम्प लगवाये जाने, श्रीमती ममता ग्राम रघुनाथपुर उर्फ बालावाली में पेयजल लाईन स्थापित करने, सुरेश ग्राम कलसिया एवं नीटू ग्राम डुमनपुरी ने अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्रमोद शर्मा ग्राम बालावाली ने मोटरमार्ग निर्माण के सम्बन्ध में, मुकेश कुमार ग्राम कलसिया एवं हरपाल सिंह ग्राम डुमनपुरी ने भूकटाव हेतु पेचिंग कार्य के सम्बन्ध में, सुरेश कुमार पूर्व प्रधान ग्राम कलसिया ने तटबन्ध बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थन पत्र दिया। सुखपाल ने कुडी भगवानपुर में जूनयिर हाईस्कूल बनाये जाने के सम्बन्ध में, गोपाल कुण्डलीवाल ने प्राथमिक विद्यालय कुडी भगवानपुर के रास्ते में जल भराव की समस्या एवं बालावाली पुल से कुड़ी भगवानपुर-रायसी-लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर उत्तराखण्ड परिवहन की बस संचालन के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। शिविर में पूर्ति विभाग को राशन कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। समाज कल्याण विभाग को आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के सम्बन्ध में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में विकास विभाग को शौचालय निर्माण, आवासीय मकान स्वीकृत किये जाने, टिनसेट निर्माण, छत की मरम्मत करवाये जाने, नाले की सफाई, पुल निर्माण, पानी निकासी आदि के सम्बन्ध में 171 आवेदन प्राप्त हुए। कु0 शीतल ने सिलाई सेंटर खोले जाने हेतु आर्थिक सहायता की मांग की, लखेन्द्र ने छत की मरम्मत करवाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन किया, नीता देवी ने शौचालय व टिनसेट निर्माण के सम्बन्ध में आवेदन किया। शिकायत निवारण शिविर में पंचायतराज विभाग 01, चिकित्सा विभाग 02, विद्युत 08, पेयजल 03, जल निगम 01, राजस्व विभाग 06, लोक निर्माण विभाग 04, सिंचाई 03, शिक्षा 02, नलकूप 01, परिवहन 01, वन 01, पूर्ति विभाग 21, समाज कल्याण 40 एवं विकास विभाग से सम्बन्धित 171 समस्याओं सहित कुल 350 से अधिक समस्याओं का पंजीकरण स्थानीय लोंगों द्वारा कराया गया।

Related Post