Latest News

पौड़ी व श्रीनगर तहसील में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आ


विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज रेलवे विकास निगम द्वारा पौड़ी व श्रीनगर तहसील में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

/पौड़ी/दिनांक 24 जून 2021, विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज रेलवे विकास निगम द्वारा पौड़ी व श्रीनगर तहसील में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही मुआवजा प्रकरण को जल्द सुलझाने, ग्रामीणों को योग्यतानुसार रेलवे में रोजगार तथा जो विकास कार्य प्रारंभ नहीं हो पाये हैं उन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने दिखोली में सिंचाई नहर का कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डाॅ0 जोगदण्डे ने रेलवे द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो जिनमें बारात घर, सीसी सड़क निर्माण, मंदिर निर्माण, पंचायत भवन, रैलिंग, पार्क, पेयजल योजना सहित अन्य विकास कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। आरडब्लूडी द्वारा कम कार्य प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये निर्देशित किया कि 02 माह के भीतर अधिकांश कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावितों हेतु कैम्प का आयोजन कर उनसे वार्ता करें, ओर योग्यतानुसार रोजगार दे तथा जो रोजगार नहीं करना चाहता है उससे लिखित में पत्र लें। रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रीनगर रामलीला मैदान का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा बारात घर का निर्माण हेतु भूमि का चयन का दिया गया है। जिलाधिकारी ने चिल्लगड़ तल्ला में सीसी मार्ग, बारात घर निर्माण, रैलिंग कार्य, मंजूघोष मंदिर निर्माण, आंतरिक मार्ग निर्माण तथा जनासू में पंचायत घर व मंदिर निर्माण साथ ही स्वीत में बारात घर, पार्क सहित अन्य कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने रेलवे के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनासू में टेंक बनाकर ग्रामीणों के लिये पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी पौड़ी/श्रीनगर को निर्देशित किया कि समय-समय विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ0 एस0के0 बरनवाल, उपजिलाधिकारी एस0एस0 राणा, खंड विकास अधिकारी कोट, दिनेश प्रसाद बडोनी, खिर्सू दिनेश चंद्र पंत, रेलवे प्रबंधक पीपी बडोगा, वरिष्ट परियोजना प्रबंधक रेलवे ओपी मालगुड़ी, विकास निगम सहायक अभियंता राहुल कुमार शर्मा, विनोद विष्ट, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सूर्य प्रताप सिंह, कनिष्ट अभियंता लधु सिंचाई कोट अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post