Latest News

हम सेवक हैं मानवता के, सेवा धर्म हमारा है, दीन दुखी की सेवा करना, निश्चित कर्म हमारा है ।।


हरिद्वार में स्वयंसेवी संस्था निस्वार्थ कदम मील का पत्थर साबित हो रहीं है संस्था के संस्थापक प्रमोद राघव तन मन धन से संस्था को निरंतर गति दे रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में मानव सेवा परमो धर्म: को चरितार्थ कर रहे हरिद्वार में स्वयंसेवी संस्था निस्वार्थ कदम मील का पत्थर साबित हो रहीं है । संस्था के संस्थापक प्रमोद राघव तन मन धन से संस्था को निरंतर गति दे रहे हैं। समाज व मानव सेवा के इस अविरल एवं अनवरत भगीरथ प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती की विभाग अध्यक्ष पंडित राखी ने गरीबों के लिए अपना सर्वस्व समर्पण किया हुआ है। पंडित राखी ने बताया की मैं 2 दिन पहले बैरागी कैंप में निरीक्षण करने पर पता चला कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों का सारा सामान वर्षा में आई बाढ़ के कारण सब बह गया है उन लोगों के पास घर में खाने का कुछ भी सामान नहीं हैं ,एसे में वह क्या खायेंगे एसे गरीबों के पेट की भूख मिटाने के लिए "निस्वार्थ कदम संस्था" के अध्यक्ष प्रमोद राघव के माध्यम से पंडित राखी ने 100 परिवारों को खाने का कच्चा राशन वितरण किया गया इसमें संस्था के सदस्य अजय पाठक, मनीष चौधरी, सुधा तिवारी,अंजू , धनंजय चड्ढा आदि रहे ।

Related Post