Latest News

पौड़ी जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजन


जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण द्वारा जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजन कर, लाभार्थी को कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 26 जून 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण द्वारा जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजन कर, लाभार्थी को कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को खिर्सू विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा चमराडा में विशेष वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ अवसर पर चमराडा में 7 दिव्यांग तथा 21 वृद्धजनों का कोविड 19 की टीका लगाई गई। जबकि आज शनिवार को ग्राम सभा सरना में 78 लोगों का टीकाकरण किया गया जिनमें दिव्यांग एवं वृद्धजन भी शामिल थे। इस दौरान वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अलावा रेखीय विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567 के बारे में जन जागरूकता किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनिता अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों का टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के 18 वर्ष से अधिक दिव्यांगजन आदि के वैक्सीनेशन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज शर्मा द्वारा समस्त 15 विकास खण्डों में 2-2 स्थलों को चयन सूची उपलब्ध कराई गई है। जिनमें विशेष वैक्सीनेशन कैंप के तहत लाभार्थी का टीकाकरण किया जाना है। विकास खण्ड थलीसैण में ब्लाक परिसर थलीसैण तथा पैठाणी, वि0ख0 कल्जीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्जीखाल एवं प्राथमिक विद्यालय अगरोड़ा, वि0ख0 कोट में खोलाचैरी तथा बेतालधार, वि0ख0 एकेश्वर में ब्लाक परिसर एकेश्वर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटीसैण, वि0ख0 पाबौ में सीकू तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो, वि0ख0 जयहरीखाल में सेंधीखाल तथा दुधारखाल, वि0ख0 द्वारीखाल में डाडामंडी तथा प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैण, वि0ख0 नैनीडाडा में प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडांडा तथा धुमाकोट, वि0ख0 दुगड्डा में पौखाल तथा प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा, वि0ख0 पौड़ी ब्लाक आफिस पौड़ी, वि0ख0 पोखडा में देवराजखाल तथा कोला, वि0ख0 बीरोंखाल में बैजरों तथा बीरोंखाल, वि0ख0 खिर्सू में पंचायत भवन चमराडा तथा राईका चैरीखाल, वि0ख0 यमकेश्वर में प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणझूला तथा भृगुखाल जबकि वि0ख0 रिखणीखाल में चुरानी (सिद्धखाल) तथा कोटडीसैण आदि शामिल है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपादन हेतु समस्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी को दिशा निर्देश दिये गये है। कोई भी दिव्यांगजन वैक्सीनेशन हेतु सुविधा से बंचित न रहे इस बात को गम्भीरता से लिया जाय। वैक्सीनेंशन/जन जागरूकता कार्यक्रम में फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, एएनएम विधि भंडारी, आशा कार्यकत्रि सुनीता, आशा फेसलिटेटर संगीता पांडे, सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन से हिमानी कंडारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post