Latest News

"असमाजिक व अराजक तत्वों की गिरफ्त में तीर्थ नगरी" पालिका/निगम बाइलॉज की सरेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ"


तीर्थ नगरी में नगर पालिका/निगम के बाइलॉज की धज्जियाँ उड़ाकर असमाजिक व अराजक तत्वों ने डेरा डाल रखा है बिडंबना है कि ये अराजक तत्व गँगा किनारे झोपड़ियाँ आदि डालकर गैर समाजिक कार्यों को अंजाम देते चले आ रहे हैं आखिर प्रश्न उठता है|

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) तीर्थ नगरी में नगर पालिका/निगम के बाइलॉज की धज्जियाँ उड़ाकर असमाजिक व अराजक तत्वों ने डेरा डाल रखा है बिडंबना है कि ये अराजक तत्व गँगा किनारे झोपड़ियाँ आदि डालकर गैर समाजिक कार्यों को अंजाम देते चले आ रहे हैं आखिर प्रश्न उठता है कि इन गैर समाजिक तत्वों को किसका संरक्षण प्राप्त है? क्या पुलिस व प्रशासन इससे अंजान हैं या नेताओं के वोट बैंक के कारण अधिकारी बेबस/लाचार हो चुके हैं? आपको बता दें कि नगर पालिका/निगम के बाइलॉज के अनुसार धर्म नगरी में अहिंदुओं का प्रवेश वर्जित है यही नहीं सूर्य अस्त के बाद कोई भी अहिन्दू यहाँ निवास नहीं कर सकता लेकिन इसके विपरित बाइलॉज की धज्जियाँ उड़ाकर बड़े पैमाने पर यहाँ अराजक व असमाजिक तत्वों ने डेरा डाल रखा है। गँगा किनारे लाजीवाला, कबाड़ी बस्ती,चंडी घाट आदि पवित्र स्थानों पर बड़े पैमाने पर असमाजिक व अराजक तत्व बेख़ौफ़ होकर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है यही नहीं तमाम नियमों कानून का मख़ौल उड़ाकर इन क्षेत्रों में पोल्ट्रीफार्म,सुअर,बकराफार्म आदि का संचालन हो रहा है इतना ही नहीं ये असमाजिक व अराजक गँगा नदी में झाल आदि बिछाकर व जहरीले केमिकल से मछलियाँ का शिकार करते चले आ रहे हैं इन क्षेत्रों में अनेक जघन्य अपराध होने पर पुलिस प्रशासन गहरी नींद में है या यूं कहें कि जिमेदार अधिकारी नेताओं के दवाब में बेबस व लाचार हो चुके हैं।

Related Post