Latest News

एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 1633 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया और 2.20 रुपए का लाभांश घोषित किया


निष्पादन को निरंतर सुधारते हुए एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1633.04 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून: 27 जून नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों को घोषित करते हुए कहा कि अपने निष्पादन को निरंतर सुधारते हुए एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1633.04 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह शुद्ध लाभ गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 75.61 करोड़ रुपए अधिक है, जब यह 1557.43 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसजेवीएन ने कुल 3213.07 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है, जोकि गत वित्तीय वर्ष में अर्जित कुल आय 3095.24 करोड़ रुपए से 117.83 करोड़ रुपए अधिक है। इस कारण 10/- रुपए प्रति के फेस वैल्यू के शेयर ईपीएस(प्रति शेयर आय) 3.96 रुपए से बढ़कर 4.16 रुपए हो गया है। उन्होंने अवगत करवाया कि निदेशक मंडल ने 2.20 रुपए प्रति शेयर की दर से लाभांश घोषित किया है। इस संदर्भ में 1.80 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम भुगतान पहले ही किया जा चुका है तथा 0.40 रुपए प्रति शेयर की दर से भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

Related Post