Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी ने राज्य समेकिंत सहकारी विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में राज्य समेकिंत सहकारी विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी /दिनांक 28 जून 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में राज्य समेकिंत सहकारी विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होने औद्योगिक दृष्टिकोण से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा ताकि योजना से जुडे व्यक्ति को दूरगामी समय तक लाभ मिल सकें। कहा कि कलस्टर आधारित कार्ययोजना को अवसर दिया जाय जिसमें कम संसाधन में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगे। उत्पादन से लेकर उपभोक्ता तक सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी योजनाऐं बनाये। परियोजना पर सफलता पूर्वक कार्य करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी गढ़वाल अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, डीसीडीएफ सचिव, जिला विकास अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, एडी मत्स्य, एडी डेरी व जीएमडीसीसी सदस्य है। जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना में इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर जोर दिया जाय। जो कार्य किये जा रहे है उनके साथ अन्य कार्यों को भी जोड़ा जाना चाहिए जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सकेगा। कहा कि इसमें कमेटियों के माध्यम से कार्य किया जाए तथा कमेटी में शामिल सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जाए। इसमें खेती करने वाले लोग पशुपालन के साथ मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन जैसे अन्य कार्यो से जुड़ सकते हैं जिससे एक जगह नुकसान हो तो दूसरी जगह इसकी भरपाई हो सकती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया लोगों को मिलाकर कमेटियों के माध्यम से कार्य करने को प्रेरित करें। कहा कि बेहतर रोजगार वह है जिसमें मिलकर कार्य किया जाय जैसे घेरबाड का कार्य मनरेगा के साथ मिलकर किया जाये। इस परियोजना के अंतर्गत कनवर्जन के माध्यम से कार्य किया जायेगा। इसमें सहकारिता विभाग, डेयरी विभाग, पशुपालन विभाग, व मत्स्य विभाग प्रमुख रूप से कार्य करेंगे साथ ही अन्य विभागों को भी जोड़ा जायेगा।

Related Post