Latest News

तीर्थ नगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है धर्म नगरी में जगह-जगह नशे का कारोबार


तीर्थ नगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है धर्म नगरी में जगह-जगह नशे का कारोबार फल-फूल रहा है हरिद्वार तीर्थ नगरी में आने जाने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है|

रिपोर्ट  -  विकास शर्मा

हरिद्वार 28 जून, तीर्थ नगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है धर्म नगरी में जगह-जगह नशे का कारोबार फल-फूल रहा है हरिद्वार तीर्थ नगरी में आने जाने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है यहां हरिद्वार की गली मोहल्लों में नशे व शराब की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाकर छूटभैया अपराधियों को गिरफ्तार कर लेता है लेकिन इस धंधे में लिप्त बड़े अपराधियों को राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है दूसरे राज्यों से यहां शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर चली आ रही है नशे के कारोबार के विरुद्ध पुलिस कप्तान द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है इस नशे के कारोबार में लाखों रुपए का टर्नओवर होता है इसी लालच में यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा है इसकी मोटी कमाई का एक हिस्सा इसके संरक्षण देने वालों को जाता है आज का युवा वर्ग इस नशे के कारोबार में लिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं तीर्थ नगरी में इस अवैध कारोबार की जड़े दिन प्रतिदिन गहरी होती जा रही है हरिद्वार के कनखल ज्वालापुर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन टिबरी व शहर के कई होटल्स इसकी शरण स्थली बनते जा रहे हैं हरिद्वार तीर्थ नगरी इस नशे के कारण अपनी पहचान खोता जा रहा है जोकि चिंतन का विषय है|

Related Post