Latest News

गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन


गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर बुधवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 जून,2021, गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर बुधवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बुधवार को हल्दापानी के भूस्खलन क्षेत्र पहुॅची और यहां पर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्रभावित क्षेत्र के दोनो तरफ पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को निकासी नालियों में विछी हुई पेयजल लाईन को नाली से बाहर करने को कहा ताकि बरसाती पानी की सुगमता से निकासी बनी रहे। भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में गेबियन वाॅल निर्माण कार्य भी जारी है। भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में तात्कालिक रूप से फिलहाल पाॅलीथीन विछाने को भी कहा गया ताकि बरसात में भूस्खलन क्षेत्र में मट्टी बहने का खतरा कम हो सके। प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिला प्रशासन की संयुक्त निरीक्षण टीम में लोक निर्माण विभाग एई रवि वासवा, एनएच रूद्रप्रयाग के जेई हरीश जोशी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे।

Related Post