Latest News

पौड़ी जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।


विकास भवन सभागार पौड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 03 जुलाई, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दिव्यांग एवं वृद्धजनों की वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियो को कड़ी निर्देश दिए। कहा कि रोस्टर बनाकर विशेष शिविर आयोजित कर पात्र लोगों को वैक्सीनेशन लगाना सुनिश्चित करेंगे। एक भी पात्र दिव्यंगजन टीकाकरण से वंचित न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाय। उन्होंने कहा कि आयोजित विशेष शिविर स्थल पर 100 से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं नेपाली नागरिक आदि को आमंत्रित करे, ताकि शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। उन्होंने किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थान व तिथि चयनित कर कैंप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। कहा की वैक्सीनेशन का रोस्टर जारी कर आयोजित टीकाकरण स्थल पर 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाएं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें 1 सप्ताह के भीतर टीका लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग जनों व वृद्ध जन पुरुषों/महिलाओं का रोस्टर जारी कर कैंप के माध्यम से कोविड-19 टीका लगवाना सुनिश्चित करें।

Related Post