Latest News

संत हरि नाम धाम के शिष्यों ने सेवा समिति को प्रदान की एम्बुलेंस


संत हरि नाम धाम सुखी नदी भूपतवाला के शिष्यों ने अपने गुरुदेव महंत रामसुख दास महाराज की आज्ञा पर अपने माता पिता स्वर्गीय बंसीलाल सचदेवा श्रीमती विमला रानी की यादगार में सेवा समिति को समाज सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदान की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। संत हरि नाम धाम सुखी नदी भूपतवाला के शिष्यों ने अपने गुरुदेव महंत रामसुख दास महाराज की आज्ञा पर अपने माता पिता स्वर्गीय बंसीलाल सचदेवा श्रीमती विमला रानी की यादगार में सेवा समिति को समाज सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदान की। इस अवसर पर संत हरि नाम धाम के परमाध्यक्ष महंत रामसुख दास महाराज ने कहा कि संतों का जीवन समाज के कल्याण के लिए होता है संत समाज भारत के कल्याण के लिए समय-समय पर यज्ञ हवन सेवा करके लोक कल्याण की कामना करते हैं। सेवा समिति की समाज के प्रति समर्पण सेवा भाव को देखकर संत हरि नाम धाम के शिष्यों ने अपने माता पिता स्वर्गीय बंसीलाल सचदेवा श्रीमती विमला रानी की यादगार में स्वयं सेवा समिति को समाज सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदान की जो समाज की सेवा के साथ-साथ समाज को सेवा भाव के प्रति जागरूक करेगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि कोरोना काल में सेवा समिति ने समाज की बहुत सेवा की तो कोरोना काल में एम्बुलेंस सेवा से लोगों को बहुत लाभ हुआ तो वही प्राइवेट एंबुलेंस वालों ने समाज को पीड़ित भी किया। संत हरि नाम धाम के परमाध्यक्ष महंत सुखदेव महाराज के शिष्यों ने सेवा समिति को एंबुलेंस प्रदान कर बहुत अच्छी पहल की है सेवा समिति समाज के हर वर्ग की सेवा में जुटी हुई है इस एंबुलेंस से समाज को और भी सुविधा प्राप्त होगी। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संत हरि नाम धाम के शिष्य द्वारा सेवा समिति को प्रदान की गई एंबुलेंस समाज में लोगों की जान बचाने का काम करेगी, एंबुलेंस समाज को आर्थिक लाभ के साथ साथ अपने मरीज को समय से अस्पताल पहुंचाने में भी मदद मिलेगी समाज में समाज सेवकों की कमी नहीं है किंतु समाजसेवी द्वारा दिया गया दान सही जगह दिया जाता है तो समाज के काम समय-समय पर आता रहता है महंत सुखदेव दास महाराज उनके शिष्य द्वारा दी गई सेवा समिति को एंबुलेंस समाज को सेवा भाव की प्रेरणा प्रदान करेगी। इस मौके पर सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि संत हरि नाम धाम के शिष्य द्वारा सेवा समिति को समाज सेवा के लिए दी गई एंबुलेंस से समाज के सभी वर्गों की सेवा होगी और समिति समाज में आगे बढ़कर काम करेगी।इस अवसर पर सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ,मंत्री शंकरलाल गुप्ता, जगत सिंह रावत, दुर्गेश सचदेवा, राजेंद्र ठाकुर, अनिल सिंघल, जयप्रकाश रोहेला, राजेंद्र जैन, जय प्रकाश जैन आदि मौजूद रहे

Related Post