Latest News

बढ़ते बिजली बिलों पर रोक लगाए सरकार:- आप


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने लगातार बढ़ते बिजली बिलो पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो के साथ अपने पुराने बिजली बिलों को जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने लगातार बढ़ते बिजली बिलो पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो के साथ अपने पुराने बिजली बिलों को जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और तत्काल बढ़ते बिलो पर रोक लगाने के साथ साथ दिल्ली की तर्ज पर बिजली के बिल हाफ और पानी के बिल माफ करने की मांग की इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है । ऐसे में आम आदमी सरकार से राहत की उम्मीद कर रहा है। परंतु राहत तो छोड़ो सरकार लगातार टैक्स में रियायत देने की बजाए अंदरूनी रास्ते से बिलो में व्रद्धि कर पहले से त्रस्त जनता को और तोड़ने का काम बीजेपी की डबल इंजन सरकार कर रही है । आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली और पानी के बिलो में रियायत की मांग करती है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि प्रदेश का दुर्भायय है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी और पहाड़ के संसाधन कभी प्रदेश के काम नही आये दिल्ली सरकार उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से बिजली खरीदकर दिल्ली में 200 यूनिट और 20 हज़ार लीटर पानी फ्री कर सकती है तो उत्तराखंड में क्यों नही । आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आज से बिजली के बढ़ते दामो ओर कटौती के खिलाफ आज से हल्ला बोलने जा रही है । आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम जनता को राहत मिलेगी । इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, अकरम, राकेश यादव , गीता देवी , भरत गिरी, शाह अब्बास, इस्माईल , अर्जून सिंह ,मयंक गुप्ता , कुणाल गिरी , हरकेश मोहन , वैभव गुप्ता, नीलम गिरधर ,रामकीर्ति आदि अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Post