Latest News

मुख्यमंत्री को सशक्त भू कानून के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा !


उत्तराखंड में 2018 में भूमि क्रय संबंधित नियमो भू_कानून हटने के बाद जिन मांगों को लेकर उत्तराखंड बना था उन्हीं मांगों पर अब खतरा मंडराने लगा है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माँ चन्द्रबदनी देवभूमि लोक संस्कृति समिति उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री को सशक्त भू कानून के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा ! प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को देवभूमि लोक संस्कृति समिति के अध्यक्ष शिवचरण नौडियाल एवं संरक्षक अनूप बहुखंडी द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कि उत्तराखंड में एक सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की गई समिति के अध्यक्ष ने कहा कि एक अलग भौगोलिक परिवेश और भिन्न भाषा तथा संस्कृति होने के कारण तथा इनके संरक्षण तथा संवर्धन के लिए उत्तराखंड राज्य की मांग की गई थी! उत्तराखंड में 2018 में भूमि क्रय संबंधित नियमो भू_कानून हटने के बाद जिन मांगों को लेकर उत्तराखंड बना था उन्हीं मांगों पर अब खतरा मंडराने लगा है अतः सरकार को अतिशीघ्र उत्तराखंड की जनता की भलाई के लिए भू कानून लाना चाहिए समिति के संरक्षक अनूप बहुखंडी ने कहा कि जबसे भूमि खरीदने के संबंध में पाबंदी हटी है तबसे उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में बाहरी बिल्डरों द्वारा ओने पौने दामों में भूमि की खरीद फरोख्त की जा रही है जिससे उत्तराखंड के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है यहां की सामाजिक तथा सांस्कृतिक संरचना का अस्तित्व खतरे में है इसे रोकना बहुत जरूरी है इसके लिए उत्तराखंड सरकार को यथाशीघ्र भू कानून अध्यादेश लेकर आना चाहिए|

Related Post