Latest News

27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कीर्तिनगर में


ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कीर्तिनगर में बी0आर0सी0 सभागार में किया गया जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एम0 एल0 आर्य ने किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

दिनांक25-11-19 को 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कीर्तिनगर में बी0आर0सी0 सभागार में किया गया जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री एम0 एल0 आर्य ने किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला अकादमिक कॉर्डिनेटर बाल विज्ञान कांग्रेस डॉ0 अशोक कुमार बडोनी थे। खंड शिक्षा अधिकारी एम0 एल0 आर्य ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और इस प्रकार की गतिविधियां हमारे छात्रों के लिए बहुत लाभदायक हैं इससे छात्रों का बहुमुखी विकास होता है। बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में बीस परियोजनाएं छात्र छात्राओ द्वारा प्रस्तुत की गई जिनमे सर्वश्रेष्ठ सात परियोजनाओं को जिले हेतु चुना गया जिसमें रा0 इ0 मंजाकोट की छात्रा नेहा की परियोजना को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ नेहा द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों पर परियोजना प्रस्तुत की गई । जिसमें सीनियर वर्ग से नेहा रा0 इ0 का0 मंजाकोट, संतोषी रावत रा0इ0का0 न्यूली, प्राची रा0इ0का0 नागराजा धार चिलेड़ी, अपराजिता मिश्रा रा0इ0का0 कीर्तिनगर, आयुष बिष्ट महर गांव व जूनियर वर्ग से गौरव सिंह रा0इ0का0 रिगोली। वहीं नंदिनी,पायल व निकिता रा0इ0का0 डागचौरा की छात्राएं समग्र शिक्षा के अंतर्गत विज्ञान व गणित क्विज हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय चुनी गई। इस अवसर पर कमलेश्वर थपलियाल, डॉ 0 विजय गैरोला, मनीष चमोली, महेंद्र बंगवाल,आदि मौजूद रहे

Related Post