Latest News

हरिद्वार में कृषि मंत्री ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।


अटल बिहारी वाजपेयी, राज्य अतिथि गृह, मायापुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार सुबोध उनियाल, मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी, राज्य अतिथि गृह, मायापुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मा0 मंत्री ने जिला योजना के अंतर्गत सभी जनपदों के अधिकारियों से प्राप्त बजट के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। बैठक में मा0 मंत्री ने डिप सिंचाई के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश के माॅडल की तर्ज पर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीजों की सप्लाई, प्रोक्यूरमेंट नियम, मधुग्राम आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बीजों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये। इस सम्बन्ध में किसी भी किसान की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिये। मधुग्राम के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि मधुमक्खियों की पेटियों को इधर से उधर लेने जाने के लिये सब्सिडी की व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी योजना के सम्बन्ध मंे भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में फसल उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने के लिये कनेक्टीविटी की समस्या पर चर्चा हुई। इस पर मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाँ पर कनेक्टीविटी की समस्या है, वहाँ पर रोपवे के माध्यम से कनेक्टीविटी दी जाए ताकि इस समस्या का निदान हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में 15 दिनों के अन्दर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने पाॅलीहाउस व ड्रिप इरीगेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली तथा पाॅली हाउस में वर्तमान में उत्तराखण्ड की क्या स्थिति है, पूरी जानकारी ली एवं अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

Related Post