Latest News

पौड़ी राजकीय प्रजनन उद्यान/उद्यान सचल दल केंद्र परिसर में माल्टा के पौधा का रोपण किया।


जिलाधिकारी ने सेब की बागवानी, अखरोट, पॉलीहाउस, नासपाती, मशरूम प्लांट सहित अन्य का निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 16 जुलाई, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज हरेला पर्व पर खंडयूसैंण स्थित राजकीय प्रजनन उद्यान/उद्यान सचल दल केंद्र परिसर में माल्टा के पौधा का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने वहां सेब की बागवानी, अखरोट, पॉलीहाउस, नासपाती, मशरूम प्लांट सहित अन्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि फलदार पौधों को अत्यधिक बढ़ावा देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मशरूम प्लांट की निरीक्षण कर मशरूम शहीद बनाने की जानकारी भी ली। इस दौरान मशरूम प्रशिक्षक अभिषेक रावत ने विस्तार से मशरूम उत्पादन तथा पेकिंग की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मशरूम को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों के स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूर्व में प्रशिक्षण दे। जिससे लोग प्रशिक्षण लेकर अन्य लोगों को भी स्वरोजगार से जोड़ सकें तथा अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। इस अवसर अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.क.े बरनवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post