Latest News

मुंबई हमले में मारे गए पुलिस जवानों व नागरिकों को श्रद्धांजलि दी


अग्रसेन घाट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा में दीपदान कर मुंबई आतंकी हमले की दसवीं बरसी पर हमले में मारे नागरिकों व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट  - allnewsBharat.com

हरिद्वार, 26 नवंबर। महाराज अग्रसेन घाट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा में दीपदान कर मुंबई आतंकी हमले की दसवीं बरसी पर हमले में मारे नागरिकों व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। प्रेमनगर घाट पर श्रद्धांजलि देने के दौरान समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल व महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि देश के इतिहास में दस वर्ष पूर्व मुबंई में हुआ आतंकी हमला सबसे भयावह हमला था। जिसमें सैकड़ों निर्दोष नागरिकों व कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा किए गए हमले का मुंबई पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया तथा एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों की वीरता को अग्रसेन घाट समिति अभिनन्दन करती है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए नासूर बन गया है। कई दशकों से भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेल रहा है। आतंकवाद को मूंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। मुंबई में हुए आतंकी हमलें में सैकड़ों निर्दोष मारे गए। जिसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए। जिससे मुंबई हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति फिर ना हो। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए अभिशाप है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद को समूल रूप से नष्ट करने का काम कर हैं। मुंबई हमले को उन्होंने कायरतापूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। संगठित होकर ही आतंकवाद से लड़ा जा सकता है। देश के वीर सैनिक सीमाओं की रक्षा करने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए सैनिकों को शत शत नमन करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को पूरे देश में सम्मान दिया जाता है। उनके परिवारों को भी उतना ही सम्मान दिया जाना चाहिए। मुंबई हमले में मारे गए वीर पुलिसकर्मियों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दीपदान व श्रद्धांजलि देने वालों में नवीन राजवंश, गोपाल शर्मा, हरद्वारी लाल शर्मा, प्रियांशु अग्रवाल, अजय, अजीत आदि शामिल रहे। 

Related Post