Latest News

गुरू पूर्णिमा पर्व को सांकेतिक रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश


जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने अवगत कराया दिनांक 24 जुलाई 2021 को गुरू पूर्णिमा का पर्व है, जिस अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं/यात्रियों के आने की संभावना है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने अवगत कराया दिनांक 24 जुलाई 2021 को गुरू पूर्णिमा का पर्व है, जिस अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं/यात्रियों के आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के व्यापक संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या 736 दिनांक 30.06.2021 के क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पत्र संख्या 7358 दिनांक 06.07.2021 द्वारा जनपद हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा इस वर्ष 2021 हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित की गयी है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश संख्या 40-3 दिनांक 27.05.2021 के प्राविधानों के अंतर्गत समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधियां, मनोंरंजन, शैक्षिक, सांस्कृति समारोह, अदर गैदरिंग आदि अग्रिम आदेश तक बन्द रहने के आदेश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिनांक 24.07.2021 को होने वाले गुरू पूर्णिमा पर्व को कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों/गाईड लाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सांकेतिक रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं।

Related Post