Latest News

शिकमी किराये पर दिए जाने पर नगर पालिका गोपेश्वर ने सील की गई दुकानों का नए सिरे से किया आवंटित


दुकानों में पुराना आवंटन रद्व करते हुए वर्तमान समय में जो व्यवसायी वास्तव में दुकान चला रहे थे उन्हीं व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 23 जुलाई,2021, नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया गया है। इन दुकानों में पुराना आवंटन रद्व करते हुए वर्तमान समय में जो व्यवसायी वास्तव में दुकान चला रहे थे उन्हीं व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया है। इस पर तत्परता दिखाते हुए आज ही सील की गई दुकानों का फिर से आवंटन किया। ताकि यहां पर दुकानें संचालित करने वाले व्यवसायियों का किसी तरह से नुकसान और उत्पीडन न हो सके। दुकान का लीगल रूप से मालिकाना हक मिलने और चार गुना अधिक किराए देने से छुटकारा मिलने पर अब इन दुकानों के जरिए व्यवसाय चलाने वाले व्यापारी भी खुश है। विदित हो कि नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में कुछ लोगों को वर्ष 2016 में दुकानें आवंटित की गई थी। इन लोगों ने नगर पालिका से आवंटित दुकानें किसी अन्य व्यवसायी को चार गुना अधिक किराए पर दे रखी थी। बावजूद इसके नगर पालिका का किराया इनके द्वारा जमा नही कराया जा रहा था। नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को कानूनी रूप से अपने कब्जे में लेने हेतु सील किया गया था जिससे के दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया जा सके।

ADVERTISEMENT

Related Post