Latest News

गोपेश्वर नगरपालिका ने दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न करने पर को सीज किया।


नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में लंबे समय से आवंटित कुछ दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न करने पर नगर पालिका ने आज कार्रवाई करते हुए आवंटित दुकान एवं आवासों को सीज किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 23 जुलाई,2021, नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में लंबे समय से आवंटित कुछ दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न करने पर नगर पालिका ने आज कार्रवाई करते हुए आवंटित दुकान एवं आवासों को सीज किया। नगर पालिका ने वर्ष 2016 में जिन लोगों के नाम से दुकानें आवंटित की थी उन्होंने अपनी दुकानों को किसी अन्य व्यवसायियों को आवंटित दुकाने किराए पर दे रखी थी और उनसे करीब तीन चार गुना ज्यादा किराया वसूलने के बावजूद भी नगर पालिका की दुकानों का किराया जमा नही करा रहे थे। जिससे कुछ गरीब व्यवसायियों का उत्पीडन हो रहा था। वर्तमान में जो व्यवसायी दुकान चला रहे है नगर पालिका ने इन व्यवसायों को ही ये दुकानें आवंटित करने हेतु ही सीज किया है। ताकि नगर पालिका की आय अर्जित हो सके तथा गरीब व्यवसायी जिन्हें ज्यादा किराया देने पड रहा था उससे उन्हें इससे छुटकारा मिल सके। नगर पालिका ने दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न कराए जाने पर नगर पालिका ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए दुकानों का किराया जमा कराने को कहा था। नोटिस जारी करने के बाद भी दुकानों का किराया जमा नही कराया गया। इस पर नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 5 दुकानों जिन्होंने पिछले चार-पांच सालों से नगर पालिका को किराया जमा नही कराया था उनकों सीज कर दिया है ताकि इनकों गरीब व्यवसायों को आवंटित किया जा सके। सीज किए गए दुकानों में व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित को आवंटित दुकान भी है, जिसका वर्ष 2016 से 4 लाख 12 हजार रूपये बकाया है जो 2019 में आरसी जारी होने के बाद भी जमा नही किया गया।

Related Post