Latest News

म्यांमार से हरिद्वार आये 32 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी


म्यांमार से आये 32 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल भारतीय लाला बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से अपने प्रशिक्षण के अंतर्गत जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेंद्र चैधरी से मिला।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। म्यांमार से आये 32 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल भारतीय लाला बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से अपने प्रशिक्षण के अंतर्गत जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेंद्र चैधरी से मिला। अधिकारियों ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्याशाला में मुख्य जिला विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, एएसपी पियूष अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद के विकास, कानून व्यवस्था एवं चिकित्सा पर विचार विमर्श किया। नौ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आज हरिद्वार जिला प्रशासन के साथ प्रशिक्षुओं ने पोलिटिकल एंटरफेयर, जिला प्रशासन की समस्यायंे तथा नवीन चुनौतियों विषयों पर जिलाधिकारी के अनुभव साझा किये। डीएम ने आगामी कुम्भ तथा हरिद्वार के धार्मिक मतहत्व से भी अवगत कराया। डीएम ने लोकतंत्र में राजनीति तथा प्रशासन का महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिला प्रशासन के सामने आने वाली समस्याओं के निवारण के अपने अनुभव भी बताये। पियूष अग्रवाल ने जिले के अंदर स्थापित पुलिस व्यवस्था और प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। सीएमओ ने चिकित्सा, स्वास्थ्य के लिए किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया। सभी अधिकारियों ने आपस में विचारों का आदान प्रदान किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिलाधिकारी द्वारा समय दिये जाने तथा छोटे सी अवधि में प्रशासनिक बाराकियां विस्तार से समझाये जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। श्री चैधरी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को पुनः भारत और हरिद्वार आने का आमंत्रण दिया। आये हुए प्रशिक्षुओं के कोर्स काॅडिनेटर श्री संजीव शर्मा, कोर्स डायरेक्टर ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। यहां से प्रशिक्षु अधिकारियों ने रूड़की तहसील का भ्रमण किया। जिसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

Related Post