Latest News

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग जनपद स्तरीय संवेदीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की


मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय संवेदीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 जुलाई, 2021, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय संवेदीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान बालाजी सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न समुदायों से उपस्थित सदस्यों को तंबाकू नियंत्रण, तंबाकू जनित उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों व कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तार से समझाया गया। साथ ही उनसे कार्यक्रम की सफलता हेतु सुझाव भी मांगे गए। जिला विकास भवन के सभागार कक्ष में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान देहरादून से बालाजी सेवा संस्थान के डिवीजनल काॅ-र्डिनेटर नेपाल सिंह ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर संस्थान द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने सरकार द्वारा कोटपा-2003 के अंतर्गत धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में संस्था द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कई कार्यशालाएं व जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने धुम्रपान को लेकर इसके स्वरूप, तथ्य, भ्रम आदि सहित कोटपा 2003 के उल्लंघन की धाराओं तथा इसके तहत की जाने वाली दंडात्मक कार्यवाही के बारे में भी जानकारी से अवगत कराया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीतेंद्र सिंह नेगी ने लोगों को लगातार जागरुक करने पर बल देते हुए कहा कि तंबाकू सेवन का आदि होने के बाद इससे छुटकारा पाना बहुत कठिन हो जाता है। इसलिए इसके नियंत्रण हेतु प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। वहीं उपस्थित अन्य सदस्यों द्वारा तंबाकू नियंत्रण को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एस. दानू, व्यापार सभा रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, बालाजी सेवा संस्थान के काॅर्डिनेटर अजीत सिंह जस्सर, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Related Post