Latest News

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी


अपर जिलाधिकारी वित्त हरिद्वार कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल अधिकारों का संरक्षण तथा बच्चों के हितों की सुरक्षा दृष्टिगत 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले शिविर के दृष्टिगत पत्रकारों के साथ्ज्ञ प्रेस वार्ता प्रेस क्लब हरिद्वार में की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त हरिद्वार कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल अधिकारों का संरक्षण तथा बच्चों के हितों की सुरक्षा दृष्टिगत 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले शिविर के दृष्टिगत पत्रकारों के साथ्ज्ञ प्रेस वार्ता प्रेस क्लब हरिद्वार में की। जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सहित अनेक विभागों को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी नेे बाल अधिकार संरक्षण और बालकों के हितों को सुरक्षित बनाये रखे जाने के लिए जनपद में लगने वाले विभिन्न विभागीय सहायता शिविर में अधिकांश लाभार्थियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किये जाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि सभी आकांक्षी जनपदों में आयोग के राष्ट्रीय और राज्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायता शिविर आयोजित किये जायेंगे। हरिद्वार में भी समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, भिक्षावृत्ति, हिंसा, उत्पीड़न आदि के प्रति विभागों द्वारा विशेष जागरूकता शिविर लगाकर प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग उपकरण वितरित किये जायेंगे। यह शिविर आगामी 13 दिसम्बर को सुबह 09 बजे से कलेक्टेªट परिसर में लगाया जायेगा। शिविर में आये लाभार्थियो ंके लिए श्किायकत काॅउटर भी लगाया जायेगा। जिसकी सूचना जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों में अनिवार्य रूप् से चस्पा की जायेगी। शिविरों की व्यापक सूचना ग्रामीण क्षेत्र तक प्रचारित करने का दायित्व जिला पंचायतिराज विभाग, विद्यालयों तथा आंगनबाडी कंेद्रो के माध्य से करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी बाल अधिकारों के उलंघ्घन की घटना को गंभीरता से लिया जाये। बच्चों के काननू हितों की रक्षा के लिए पुलिस विभाग विशेष सतर्कता बरते। प्रेस वार्ता में जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा उपस्थित सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Post