Latest News

नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौक क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के समुचित क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई।


अपशिष्ट के स्रोत से ही पृथक्कीकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित कर्मचारीगणों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्थानीय निवासियों को जैविक तथा अजैविक अपशिष्ट को पृथक-पृथक कर निर्धारित कूडे़दानों पर डाले जाने के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 27 जुलाई, 2021, अपर आयुक्त (प्रशासन) गढवाल मण्डल, पौड़ी हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में कल सोमवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौक क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के समुचित क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। उन्होंने अपशिष्ट के स्रोत से ही पृथक्कीकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित कर्मचारीगणों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्थानीय निवासियों को जैविक तथा अजैविक अपशिष्ट को पृथक-पृथक कर निर्धारित कूडे़दानों पर डाले जाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही नगर पंचायत के अपशिष्ट एकत्रीकरण वाहनों में तीन कम्पार्टमेंट एक सूखे अपशिष्ट, दूसरा मे मिक्स अपशिष्ट हेतु तथा तीसरा मे केवल जैविक अपशिष्ट हेतु बनाने को लेकर निर्देशित किया। जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि वे अपने क्षेत्र की जनता को पृथक-पृथक अपशिष्ट वाहन में डालने के लिये कहेगे। अपशिष्ट के स्रोत पर पृथक्कीकरण हेतु नगर पंचायत की ओर से स्थानीय निवासियों को कूड़ादान वितरित किये जाय तथा प्रत्येक दुकान पर गीले तथा सूखे अपशिष्ट के लिये पृथक-पृथक कूड़ादान होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कूड़ा निस्तारण स्थल पर कम्पोस्टिंग पिट तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि वर्तमान समय में नगर पंचायत, स्वर्गाश्रम जौंक के कूड़ा निस्तारण स्थल पर जैविक अपशिष्ट से खाद बनाये जाने हेतु उचित व्यवस्था नहीं है, जिस हेतु उन्होंने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र कूड़ा निस्तारण स्थल पर 03 फीट चौड़ाई तथा 04 फीट ऊचाई के कम्पोस्ट पिट तैयार करें तथा उनमें जैविक कचरे से खाद बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जाय। साथ ही वर्षा से बचाव हेतु टिन शेड बनाकर शेड के अन्दर ही खाद बनाये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु उपविधि तैयार की दिशा निर्देश दिए। कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश नगर निकायों द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन उपनियम तैयार कर उपनियम के अनुसार अपशिष्ट प्रबन्धन की कार्यवाही की जा रही है, जिस हेतु नगर पंचायत, स्वर्गाश्रम जौंक द्वारा भी ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन उपनियम तैयार कर उसे बोर्ड में पारित कराकर गजट में प्रकाशन कराया जाय तथा उपनियम के अनुसार समुचित कार्यवाही अमल में लायी जाय। मॉडल उपनियम नगर पालिका परिषद पौड़ी से प्राप्त करने को कहा!

Related Post