Latest News

राज्य के 08 समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु गंगाजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा


उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य की 10 चैक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश/हरियाणा राज्य के 08 समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु गंगाजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, हरिद्वार बी0के0 मिश्रा ने अवगत कराया कि कोविड-19 के व्यापक संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित किया गया है, जिसके सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य की 10 चैक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश/हरियाणा राज्य के 08 समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु गंगाजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके क्रम में दिनांक 26.07.2021 को जनपद बिजनौर एवं मुज्जफरनगर में 1-1 टैंकर गंगाजल उपलब्ध कराया जा चुका है। जनपद करनाल में दिनांक 27.7.2021 को टैंकर के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य के 10 बार्डर चैक पोस्टों पर कांवड़ियों हेतु 10 टैंकर गंगाजल दिनांक 26.07.2021 उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद यमुनानगर एवं जनपद सहारनपुर से वार्ता की जा रही है। उनकी मांग के अनुसार शीघ्र ही गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Related Post