Latest News

हरिद्वार श्रवण नाथ मठ में श्री गंगा कथा का आयोजन


श्रवणनाथ मठ में जय श्री गंगे श्री गंगा मैया की असीम अनुकंपा से श्री गंगा जी की पवित्र पावन निर्मल कथा श्री गंगा कथा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से की जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार श्रवणनाथ मठ में जय श्री गंगे श्री गंगा मैया की असीम अनुकंपा से श्री गंगा जी की पवित्र पावन निर्मल कथा श्री गंगा कथा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से की जा रही है गंगा कथा प्रवक्ता पंडित राजीव डंडरियाल जी ने गंगा जी का महत्व गंगा जी के पवित्र जल से मानव कल्याण पर्यावरण शुद्धि मानव पशु कीट पक्षी पतंग थलचर नभचर जलचर जीवों का संरक्षण विशेष रुप से संपूर्ण विश्व की धरोहर गंगा जी का पावन सानिध्य हमें प्राप्त हुआ देवताओ की संपूर्ण शक्ति गंगाजल के स्वरूप में ब्रह्मद्रव रूप में हमें प्राप्त हो रही है हमें जानना चाहिए की गंगा जी का वास्तविक स्वरूप क्या है गंगाजल का क्या महत्व है गंगा जी के पवित्र जल मे सामान्य जल से गंगाजल में डेढ़ सौ प्रतिशत तेजो विकिरण प्रतिरोधक क्षमता अधिक पाई जाती है गंगा जी की रज चर्म आदि रोग में भी शांति प्रदान करती है गंगा जी की रज मे खनिज तांबा खनिज क्रोमियम खनिज तांबा जल को स्वच्छ रखता है खनिज क्रोमियम विषाक्तता को जड़ से नाश करता है गंगा जी स्वयंभू तीर्थ है।

Related Post