Latest News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज षर्मा ने पी.पी.पी. मोड मंे संचालित जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 जुलाई, 2021, कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज षर्मा ने पी.पी.पी. मोड मंे संचालित जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय प्रषासन को वार्डो में बच्चों को आकर्शित करने वाले कार्टून पोस्टर, पर्दे, कलरफुल पंेट लगाने को कहा। साथ ही अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक तैयारियों को पूर्ण कर कमियों को दुरुस्त करने हेतु निर्देषित किया गया। जबकि व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु आवष्यकता के अनुरुप मांग पत्र प्रस्तुत करने को भी कहा गया है, ताकि संभावित तीसरी लहर से निपटने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और संक्रमित होने पर समय से उचित उपचार दिया जा सके। वहीं महिला चिकित्सालय में बैड के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर पाइपलाइन हेतु मांग के अनुरुप प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु निर्देषित किया गया। डॉ. षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने के दृश्टिगत 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने हेतु आषा, आगंनवाड़ी, ए.एन.एम., आषा फैसिलिटेटर के माध्यम से विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन सी, एवं जिंक पूरक औशधि किट प्रदान की जानी है। जिसको लेकर चिकित्सा कर्मियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पूर्व में प्रषिक्षण दिया जा चुका है। बताया कि जनपद में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने की षुरुआत खिर्सू, दुगड्डा, यमकेष्वर में कर दी गयी है। जनपद में 0 से 1 वर्श के 12 हजार 437, 0 से 9 माह के 9 हजार 328, 09 से 12 माह के 3 हजार 109, 01 से 05 वर्श में 66 हजार 816 और 05 से 18 वर्श के 1 लाख 93 हजार 52 लाभार्थियों को पूरक औशधि किट के रुप में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने हेतु विटामिन ए, सी, डी एवं जिंक 01 अगस्त से वितरित की जायेगीं।

Related Post