Latest News

आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के साथ बदमीजी करने एवम कैनोपी फाड़ने के विरोध प्रदर्शन


आप कार्यकर्ता चन्द्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए और फिर वहां से खन्ना नगर स्तिथ प्रदेश उपाद्यक्ष के कार्यालय पर घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 02/08/2021 आम आदमी पार्टी ने रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आप पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा के साथ बदमीजी करने एवम कैनोपी फाड़ने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया । आप कार्यकर्ता चन्द्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए और फिर वहां से खन्ना नगर स्तिथ प्रदेश उपाद्यक्ष के कार्यालय पर घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई । इस दौरान पुलिस की आप कार्यकताओं से तीखी नोक झोंक भी हुई पुलिस द्वारा आप कार्यकर्ताओ पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया। आप कार्यकर्ताओ ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के इशारों पर बीजेपी के कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओ के साथ बदमीजी कर रहे है । लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है परंतु बीजेपी के नेता अपनी जमीन खिसकती देख कर तानाशाही पर उतर आए है । इनके पास 18 साल का देने को हिसाब नही है । अपनी हार को देखते हुए बीजेपी अब धार्मिक उन्माद फैलाकर धर्मनगरी की आवो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है । आप पार्टी बीजेपी की गीदड़भभकी से डरने वाली नही है जनता को उनका हक दिलाकर रहेंगे । अब तक जनता के टैक्स की कमाई को मंत्रियों /विधायको ने जमकर लुटा है । आज जब जनता को उनका हक मिल रहा है तो बीजेपीके नेताओ में खलबली मच गई है । आप नेताओ ने कहा जब सांसदों, विधायको का मुफ्त सुविधा मिल सकती है तो जनता को क्यों नही । बीजेपी यही बात हजम नही कर पा रही । देवभूमि की जनता ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेखने का मन बना लिया है । इसी बात के डर से ये लोग अपने गुंडों का सहारा ले रहे है। आम आदमी पार्टी द्वारा दर्ज एफआईआर पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न करना सत्ता पक्ष के दबाव को दर्शाती है। आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नही है । जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी तब तक आम आदमी पार्टी इसी तरह सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी । देवभूमि में महिलाओं के सम्मान से किसी प्रकार का समझौता नही करेगी । इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई, जिला सचिव अनिल सती, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, रघुवीर सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष शरीक अफरोज , नरेंद्र चौधरी, मनोज द्विवेदी , नवीन कौशिक, प्रशांत राय, शिशुपाल सिंह नेगी, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश असवाल, पवन कुमार,पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह,सोमवीर, शाहीन असरफ, रोहित कश्यप , राव तनवीर, सुजीत गुप्ता, संजय मेहता, रितु सिंह, दीप्ति चौहान, ममता सिंह, पवन ठाकुर , अमित सिंघानिया,देवेंद्र कठैत, अमित चौधरी , यशपाल सिंह चौहान, संजू नारंग , राकेश लोहाट, अम्बरीष गिरी, पंकज शर्मा, राव तनवीर, विजय पंवार, राकेश यादव , गीता देवी , रणधीर सिंह, एड्वोकेट सचिन बेदी , प्रवीण असवाल,नवीन सिंघल, जुबेर, गगन वर्मा, सुरेश ठाकुर , मोदीन अब्बासी, रविन्द्र, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post