Latest News

" कूड़े के ढेर पर तीर्थ नगरी" नगर निगम में धूल फाँकते कूड़ेदान अधिकारी कर रहे मनमानी"


जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और गंदगी से लबालब नाले/नालियाँ यहाँ की सफाई व्यवस्था को बयाँ कर रहे हैं जिन कूड़े दानों को गली मोहल्लों में होना चाहिये वे नगर निगम में धुलफांक रहे हैं|

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) तीर्थ नगरी में निगम अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं कोरोना महामारी के साथ डेंगू के खतरे को लेकर जनता परेशान है जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और गंदगी से लबालब नाले/नालियाँ यहाँ की सफाई व्यवस्था को बयाँ कर रहे हैं जिन कूड़े दानों को गली मोहल्लों में होना चाहिये वे नगर निगम में धुलफांक रहे हैं जनता लंबे समय से इन कूड़ेदानों को शहर में लगाने की मांग कर रही है लेकिन अधिकारी हैं कि सुनने को तैयार नहीं आरोप है कि निगम के अधिकारियों को हरिद्वार नगर विधायक का आशीर्वाद प्राप्त है यही बजह है कि चर्चित कदावर नेता के संरक्षण में वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त हैं। बता दें कि कुम्भ मेला के दौरान नगर निगम ने हजारों कूड़े दान क्रय किये थे लेकिन कुंभमेला समाप्ति के बाद निगम ने कूड़ेदानों को नगर निगम में एकत्रित कर लिया और ये कूड़ेदान कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं स्थानीय जनता लगातार इन कूड़ेदान को गली मोहल्लों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की मांग कर रही है लेकिन अधिकारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं इससे आहत होकर मेयर पति अशोक शर्मा आज अपने सहयोगियों के साथ निगम पहुँचे तथा उन्होंने नगर आयुक्त के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई इस दौरान मेयर पति की नगर आयुक्त के साथ नोकझोंक भी हुई आरोप है कि नगर आयुक्त सत्ताधारी पार्टी के नगर विधायक के इशारे पर कार्य कर मेयर की छवि धूमिल कर रहे हैं।

Related Post