Latest News

हरिद्वार में संचालित पुलिस मार्डन स्कूल का परीक्षा फल विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा है।


पुलिस मार्डन स्कूल के इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा आज उनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस मार्डन स्कूल में उपस्थित होकर अपने आशीषवचन के साथ पुरूस्कृत किया गया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पुलिस मार्डन स्कूल से कु0 तमन्ना चौहान पुत्री रविन्द्र चौहान ने कक्षा 10 में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु0 अंशिका रावत पुत्री प्रेम सिंह रावत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अक्षत रौथाण पुत्र धमेन्द्र सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुलिस मार्डन स्कूल के इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा आज उनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस मार्डन स्कूल में उपस्थित होकर अपने आशीषवचन के साथ पुरूस्कृत किया गया है| 1 तमन्ना चौहान रू0ः 5,000-/ 2 अंशिका रावत रू0ः 3,000-/ 3 अक्षत रौथाण रू0ः 2,000-/ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तम्मना चौहान के पिता स्कूल में गाड़ी चलाते है तथा माता ग्रहणी है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वावजूद तमन्ना द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जिस पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उसे एक टेब लिनोवो कंपनी जिसकी कीमत रु०16000 पुरस्कार के रूप में दिया गया जिससे कि वह भविष्य में ऑनलाइन अपनी पढ़ाई में और अच्छा प्रदर्शन कर सके साथ ही महोदय द्वारा चल वैजयंती पुरस्कार से भी उक्त छात्रा को सम्मानित किया गया।

Related Post