Latest News

दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली द्वारा विकासखण्ड देवाल, थराली और नारायणबगड में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन


दिव्यांगजनों के सहायतार्थ दिव्यांग बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ करते हुए खण्ड विकास अधिकारी देवाल पी.एल आर्य ने दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित शिविर की सराहना की|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली द्वारा विकासखण्ड देवाल, थराली और नारायणबगड में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ दिव्यांग बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ करते हुए खण्ड विकास अधिकारी देवाल पी.एल आर्य ने दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित शिविर की सराहना की और दूरदराज से आये दिव्यांग जनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली के नोडल अधिकारी बी.एस.नेगी ने बताया कि पुनर्वास केन्द्र दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाना, दिव्यांग पेंशनों की स्वीकृति, पुरानी पेशनों का सत्यापन, स्वरोजगार के इच्छुक दिव्यांग जनों का चयन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच उपरान्त दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना, कोरोना बचाव हेतु टीकाकरण, समाज कल्याण की पेशनों हेतु सी.बी.एस खाते खुलवाना आदि बहुउददेशीय कार्य शिविर में किए जायेंगे जिस हेतु देवाल, मुन्दोली व लिंगडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग चमोली के ए.सी.एम.ओ डाॅ एम.एस.खाती ने दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कोरोना बीमारी के बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी उन्होंने शिविर में आये 22 दिव्यांगजनों को जांच उपरान्त दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये व 110 दिव्यांगजनों का कोरोना बचाव टीकाकरण किया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवाल विपिन राणा ने बताया कि देवाल विकासखण्ड में आयोजित इन शिविरों में कुल 157 दिव्यांग पेशनों का सत्यापन किया जा चुका है और 8 नई पेंशन स्वीकृति हेतु भेजी गयी है। डाक विभाग के बी.पी.एम. प्रत्युष सिंह ने बताया कि 10 दिव्यांगजनों के पोस्ट पेमेंट बैंक के अन्तर्गत नये खाते खोले गये जिसमें दिव्यांगजनों को पेंशन स्थानीय डाक सेवकों के माध्यम से घर पर ही दिये जाने की योजना है। आयोजित शिविर 56 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड, 11 दिव्यांगों का स्वरोजगार हेतु किया गया।

Related Post