Latest News

रुद्रप्रयाग में 17 अगस्त से हर मंगलवार को आयोजित होंगा तहसील दिवस।


जिलाधिकारी ने तहसीलों में योजित राजस्व वादों के विवरण सहित आपदा, व लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली तथा तहसील से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण-पत्रों को समय पर निर्गत करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालक्ष में राजस्व विभाग की स्टाफ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलों में योजित राजस्व वादों के विवरण सहित आपदा, व लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली तथा तहसील से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण-पत्रों को समय पर निर्गत करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों को आगामी 17 अगस्त से रोस्टरवार तहसील दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए। सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उनसे संबंधित प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित चल रहे प्रकरणों के लिए पटल प्रभारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों का अनुपालन न होने पर नाराजगी जताई साथ ही कहा कि अधिकारी-कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में उपस्थित हों। बैठक के दौरान पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में माह अगस्त तक का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने मानकों के अनुसार खाद्यान्न की दुकानों व सीएससी सेंटरों का निरीक्षण करने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आगामी 17 अगस्त से रोस्टरवार तहसील दिवस आयोजित करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आपदा के कारण विस्थापित होने वाले गांव व परिवारों के संदर्भ में आख्या व विस्थापन पूर्व चिन्ह्ति स्थानों का भू-वैज्ञानिक से सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिला मजिस्ट्रेट जयकिशन, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेंद्र वर्मा, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, तहसीलदार जखोली मौ. शादाब, आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह, पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत सहित राजस्व विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post