Latest News

विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिये शीघ्र होगा टास्क फोर्स का गठनः जिलाधिकारी


हरिद्वार जनपद में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिये जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील स्तर पर एस0डी0एम0 की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि हरिद्वार जनपद में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिये जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील स्तर पर एस0डी0एम0 की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टास्क फोर्स में तकनीकी अभियन्ता तथा वित्त सेवा के अधिकारी को रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की शिकायतें प्राप्त होंगी, उनकी रेण्डम(क्रम रहित) जांच की जायेगी तथा मौके पर जाकर निर्माण कार्य का सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की गुणवत्ता आदि की शिकायत की जांच की जायेगी, उससे उस विभाग के अभियन्ता को पृथक रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जांच में अगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि में कमी पाई जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Post