Latest News

श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार में मंथन आई हैल्थ केयर फाऊंडेशन के सौजन्य से डेंटल केयर चिकित्सा शिविर प्रारंभ


मुख और दांतों की सफाई की उपेक्षा करना दांतों की सेंसेटिविटी, इन्फेक्शन को बढ़ाना है, केवल एड देखकर ही मुख-दांतों की भयंकर बीमारियों का स्वयं इलाज न कर लेवें: स्वामी दिव्यानंद| स्वस्थ सुंदर दांत हमारे अच्छे व्यक्तित्व की पहचान हैं, मुफ्त में ही दंत रोगों से मुक्त हो सकते हैं। दांतों में दर्द का इंतजार न करें, नियमित जांच ही दर्द मुक्ति का उपाय है: डॉ. अंबुज चांदना

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार । श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार से परम पूज्य चरण श्री गीता विहारी सद्गुरू देव जी महाराज की पावन कृपा से और मंथन आई हैल्थ केयर फाऊंडेशन के सौजन्य से आयोजित मुख दंत निरीक्षण एवं चिकित्सा शिविर में प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज चांदना ने यह विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर परम पूज्य डॉ.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि इलाज एक्सपर्ट चिकित्सक से ही करवाएं। एड देखकर मनमर्जी का इलाज घातक हो सकता है। तंबाकू या पान पराग का सेवन तो जबड़ों में खून या सूजन आने का भी कारण बन जाता है। कोरोना से जो अभी-अभी उठे हैं, उनके मुख में तो कई प्रकार के फंगस पैदा हो जाते हैं। केवल दांतों की नियमित सफाई रखने से ही हम भारी खर्चे और तकलीफों से बच सकते हैं, किंतु जीवन के प्रति लापरवाही तो मानो आज फैशन बन गया हो। रोहतक हरियाणा से प्रसिद्ध महिला दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. ऐना मदान ने कहा कि डिलीवरी केस में फीमेल हार्मोन्स की मात्रा बढ़ जाने से मुख में एसिड की मात्रा भी बढ़ जाती है, जिस कारण मुख में डेंटल कैरीस होने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में महिलाओं को विटामीन डी एवं कैलशियम अधिक मात्रा में और ग्रीन वैजीटेबल लेने चाहिए तथा शुगर की मात्रा बहुत कम कर देवें। पेस्ट फ्लोराइड युक्त हो। आज इस अवसर पर डॉ. अंबुज चांदना और उनकी टीम को महाराज श्री ने आशीर्वाद के साथ-साथ अनिल मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Post