Latest News

चमोली में 15 दिसंबर से खेल महाकुंभ के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।


जिले में खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो चुका है। जबकि विकासखण्ड स्तर पर 01 दिसंबर से तथा जिला स्तर पर 15 दिसंबर से खेल महाकुंभ के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिला स्तर पर खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 29 नवंबर,2019, जिले में खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो चुका है। जबकि विकासखण्ड स्तर पर 01 दिसंबर से तथा जिला स्तर पर 15 दिसंबर से खेल महाकुंभ के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिला स्तर पर खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों से छिपी प्रतिभाओं को निखारना तथा अधिक से अधिक प्रतिभाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंने समिति के अधिकारियों को न्याय पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पूरे मनोयोग से खेलों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु प्रभारी जिलाधिकारी ने आवासीय, खानपान, परिवहन, खेलकूद आयोजन तथा सुरक्षा समितियां गठित कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम व दवा का प्रबंध करने, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, नगर पालिका को साफ-सफाई, पुलिस को खिलाडियों की सुरक्षा व्यवस्था, युवा कल्याण, खेल व शिक्षा विभागों को खिलाडियों के आवास, खानपान, परिवहन तथा खेलकूद की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विकासखण्ड स्तर पर बीडीओ, बीईओ तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को खेल महाकुंभ के लिए समन्वय नियुक्त करने को कहा। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। जरूरत केवल उनको निखारने की है। जुडो, बाक्सिंग, तीरंदाजी, तैराकी जैसे खेलों के लिए जिले में सेटअप न होने की बात पर उन्होंने खेल अधिकारी को जिले में स्वीमिंग के लिए स्थल चिन्हित करने तथा जुड़ों व बाक्सिंग के लिए कोच की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने न्याय पंचायत, विकासखण्ड व जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार राशि बढाने तथा अच्छे गुणवत्ता के मैडल, सर्टीफिकेट प्रदान करने के निर्देश भी दिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यह जरूरी नही की राज्य स्तरीय सभी खेल प्रतियोगिताएं देहरादून में ही आयोजित हो। जिलों में भी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई जा सकती है। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को खेल महाकुंभ के तहत राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली किसी एक खेल प्रतियोगिता को जिले में आयोजित कराने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा, ताकि जिलों में भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का अच्छा वातावरण बन सके। जिला युवा कल्याण अधिकारी अविनाश दीपक ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत इस बार राज्य स्तर पर बालक व बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ में विशेष आर्कषक पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि 100 मीटर दौड़ में प्रथम आने वाले बालक व बालिका को अल्टोकार, इसके बाद 9 स्थान प्राप्त करने वाले बालक वर्ग में मोटर साईकिल तथा बालिका वर्ग में स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा मेडल, सर्टीफिकेट एवं नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रतिभागियों को क्रमशः 1000, 600 व 400 नगद पुरस्कार के साथ मेडल व सर्टीफिकेट दिए जाएगें। वही न्याय पंचायत व विकासखण्ड स्तर पर भी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, सर्टीफिकेट व नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं की कब्बडी, खो-खो, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जबकि महिलाओं के लिए 21-25 आयुवर्ग में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर सीओ पुलिस आरके चमोली, एसीएमओ डा0 दिनेश चैहान, जिला क्रीडा अधिकारी संदीप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा सहित जल संस्थान, नगर पालिका एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post