Latest News

हरिद्वार जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं लोक निर्माण, नलकूप खण्ड एवं ग्रामीण निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक ली


जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में लोक निर्माण, नलकूप खण्ड एवं ग्रामीण निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में लोक निर्माण, नलकूप खण्ड एवं ग्रामीण निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नलकूप खण्ड हरिद्वार एवं रूड़की के कार्यों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार व रूड़की में वर्तमान में 557 ट्यूबवेल कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ट्यूबवेल कार्य नहीं कर रहे हैं, जिनको ठीक कराने की मांग आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में पूरे विवरण का उल्लेख करते हुये सचिव, सिंचाई को पत्र प्रेषित किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभाग में जो नयी योजनायें चल रही हैं, उनके बारे में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि कुछ योजनायें जो जून में ही सामने आई हैं, में से कुछ का टेण्डर कर दिया गया है। बैठक में नलकूपों का संचालन, उनका अनुरक्षण, आॅपरेटर का वेतन आदि के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिस पर अधिकारियों ने नलकूपों के अनुरक्षण आदि के सम्बन्ध में आ रही दिक्कत का उल्लेख किया। इस पर जिलाधिकारी ने पूरे विवरण का उल्लेख करते हुये सचिव, सिंचाई को पत्र प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। शासन स्तर पर लम्बित योजनाओं के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी योजनाओं को भी जल्द से जल्द धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु शीघ्रता से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में विभिन्न योजनाओं पर आवंटित/स्वीकृत धनराशि, कार्यों का क्रियान्वयन आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी को नलकूप खण्ड के अधिकारियों ने प्रस्तावित योजनाओं-स्पेंक्लर सिस्टम लगाना एवं मोबाइल से नलकूपों को आॅपरेट करने की योजना के बारे में बताया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में स्पेंक्लर सिस्टम कहां काम कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरकाशी में यह सिस्टम कार्य कर रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कृषि विभाग से सम्पर्क करते हुये आपसी सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिये।

Related Post