Latest News

उत्तरकाशी की न्याय पंचायतों में आज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ


खेल महाकुम्भ वर्ष 2019 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खण्ड डुण्डा की 06 न्याय पंचायतों, विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की 06, नौगांव की 10, पुरोला की 03 एवं विकास खण्ड मोरी 02 अन्य न्याय पंचायतों में आज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

29 नवम्बर 2019,खेल महाकुम्भ वर्ष 2019 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खण्ड डुण्डा की 06 न्याय पंचायतों, विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की 06, नौगांव की 10, पुरोला की 03 एवं विकास खण्ड मोरी 02 अन्य न्याय पंचायतों में आज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ। विका खण्ड डुण्डा न्याय पंचायत भेटियारा, रायमेर, बड़ेथी, नाकुरी पिपल एवं गेंवला ब्रह्मखाल, चिन्यालीसौड़ की तुल्याड़ा, खालसी, जिब्या, धारकोट, बड़ेथी जबकि विकास खण्ड नौगांव की न्याय पंचायत वाडिया, नन्दगांव, गंगटाडी, गडोली, तुनाल्का, नौगांव, तिया, गढ़, गातू एवं ढ़ुईक तथा विकास खण्ड पुरोला की गुंदियाटगांव, खड़क्यासेम, एवं चंदेली जबकि मोरी विकास खण्ड की जखोल एवं दोणी में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। विकास खण्ड डुण्डा की न्याय पंचायत गेवला ब्रह्मखाल की 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रवेश राणा ने बाजी मारी। जबकि 200 मीटर बालक वर्ग में प्रदीप अवस्थी ने बाजी मारी वहीं बालिका वर्ग में आकांक्षा भण्डारी ने दौड़ जीती। वहीं लम्बीकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रेवश राणा एवं बालिका वर्ग में आशना चौहान ने प्रतियोगिता जीती। वहीं कबड्डी बालक वर्ग में सुमन ग्रामर ब्रह्मखाल की टीम ने बाजी मारी वहीं विद्या मंदिर ब्रह्मखाल की टीम दूसरे तथा लिविंग स्टोन ब्रह्मखाल की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत खालसी की 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में नितेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सूरज रावत एवं अमन ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। वही बालिका वर्ग में स्वामी विवेकानन्द विद्यामंदिर भैंगवालगांव की छात्रा मानसी ने प्रथम स्थान पर रही वहीं अर्चना जगूड़ी को द्वितीय तथा कल्पना को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नितेश, शैलेन्द्र पंवार एवं सूरज सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग की दौड़ मानसी रावत ने जीती। वहीं धारकोट न्याय पंचाय की खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ अभिशेख ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय तथा प्रिंस चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बडेथी न्याय पंचायत की बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता एंगिल्स एकेडमी की टीम ने जीता। वहीं बालक वर्ग की प्रतियोगिता बिरजा इण्टर कालेज की टीम विजयी रही। विकास खण्ड नौगांव की न्याय पंचायत नौगांव की खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी बालक वर्ग में जागृति पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दौलतराम विद्या मंदिर की टीम दूसरे तथा दौलतराम इण्टर कालेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं न्याय पंचायत तुनाल्का की बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता भगवती चिल्ड्रने ने जीती जबकि राजेन्द्र मैमोरियल की टीम ने द्वितीय तथा आर0 हंस बड़कोट की टीम ने तृतीया स्थान हासिल किया। वहीं न्याय पंचायत गढ़ की खेलकूद प्रतियोगिता के 60 एवं 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ कोमल ने जीती। जबकि बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ मनोज ने जीती। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रा0ई0का0 बर्नीगाड़ ने जीती जबकि बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल भी रा0ई0का0 बर्नीगाड ने जीता।

Related Post