रुद्रप्रयाग वन भूमि स्थानातंरण से संबंधित लंबित प्रकरणों का यथाषीघ्र करें निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिए निर्देष।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वन भूमि स्थानातंरण को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने वन भूमि सहित मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर लंबित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वन भूमि स्थानातंरण को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने वन भूमि सहित मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर लंबित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने वन भूमि स्थानातंरण के संबंध में लंबित चल रहे प्रकरणों, स्वीकृत मोटर मार्गों ?की स्थिति, वन क्षेत्रों के विवरण, विभागीय स्तर पर लंबित मुद्दों सहित सिविल व वन पंचायत की भूमि को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी। साथ ही उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर उनसे संबंधित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। इससे पूर्व उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह ने विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों सहित अन्य आवश्यक जानकारी साझा की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मोहित डबराल, पी.एम.जी.एस.वाई., मत्स्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post