Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, विभागीय कार्यों को पारदर्षिता से करने के दिए निर्देष।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षिक विकास के लिए इनोवेटिव गतिविधियों को प्राथमिकता दें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 11 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षिक विकास के लिए इनोवेटिव गतिविधियों को प्राथमिकता दें। साथ ही ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से ग्रास रूट स्तर की जानकारियां जुटाते हुए पूरी जानकारी से अपडेट रहने को कहा। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान, रमसा, मिड डे मील एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों से आॅनलाइन व आॅफलाइन शिक्षण की जानकारी जुटाई व ब्लाॅकवार विभागीय सूचनाओं, गतिविधियों की समीक्षा की। अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने को कहा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षिक विकास के लिए प्राथमिकताऐं सुनिश्चित की जाएं। इनोवेटिव कार्यक्रमों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को चिन्हित किया जाय ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो सकें। जिलाधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह अंतर्गत मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों की सूची फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने को कहा। रूपान्तरण पर फोकस करते हुए उन्होंने विकास खंडवार पच्चीस-पच्चीस विद्यालायों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शौचालय, श्यामपट्ट, रंगरोगन, स्वच्छता, मिड डे मील, फर्नीचर की स्थिति की भी समीक्षा की। साथ ही स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अगली बैठक में पूरी सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वशिक्षा अभियान, रमसा, एवं मिड डे मील के गत वर्ष के वार्षिक प्लान एवं बजट व व्यय की जानकारी एवं चालू वित्तीय वर्ष की अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित हों। अधिकारियों से विभागीय कार्यो में पूरे मनोयोग एवं पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Post