Latest News

रुद्रप्रयाग में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए आवष्यक निर्देष।


जनपद में अवस्थित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 11 अगस्त, 2021, जनपद में अवस्थित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान धार्मिक स्थलों व मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला कार्यालय में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों को मंदिर में प्रवेश हेतु निश्चित वेशभूषा तय किए जाने सहित डीएफएमडी व संतरी पोस्ट हेतु स्थाई निर्माण किए जाने, मुख्य प्रवेश द्वार तक लोहे की मजबू रैलिंग व शेल्टर बनाए जाने, मंदिर परिसर के चारों ओर निगरानी हेतु वाॅच टाॅवर बनाए जाने हेतु प्रस्ताव के साथ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मद्महेश्वर धाम में संचार व्यवस्था स्थापित किए जाने, सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण वहां की जल निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह तुंगनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने सहित स्थाई विद्युत व्यवस्था करने, त्रियुगीनारायण व कालीमठ मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाने व हरियाली देवी मंदिर में नवरात्र व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाली श्रृद्धालुओं की भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था नियमित पुलिस द्वारा संपादित करने के निर्देश दिए।

Related Post