Latest News

जो बोल और सुन नही सकते उन्होने भी सुनी लघु व्यापारियो की पुकार


देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा का पूर्ण समर्थन चित्रा टाकीज के सामने से हटाए गए दुकानदारों को मिला।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा का पूर्ण समर्थन चित्रा टाकीज के सामने से हटाए गए दुकानदारों को मिला। आपको बता दे कि 19 अगस्त 2010 को प्रशासन ने जबरन लगभग 159 दुकानो को तोड़ दिया था जबकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे कि जब तक इन्हें कही और विकल्प ना दिया जाए तब तक इन्हें यहां से ना हटाया जाए, पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए इन दुकानदारो को वहा से हटा दिया गया। फिर एक बार नगर निगम ने 10 by 15 की पक्की दुकान के लिए इन लोगो से सर्किल रेट के पैसे भी जमा करवाए परन्तु इन्हे आज तक कोई जगह आवंटित नही की गई! 11 साल से ये लोग बेरोजगार है और भूखमरी के कगार पर है! कुछ वर्ष पूर्व एक प्रस्ताव नगर निगम की बोर्ड बैठक मे पारित हुआ कि जब तक इन्हे आईटीआई मे पक्की दुकाने नही मिलती तब तक इन लोगो को उसी जगह पर 8 by 8 का खोखा लगाकर व्यापार करने की अनुमति दी जाए! इसी आधार पर संदीप अरोड़ा ने जिलाधिकारी, विधायक और मेयर साहिबा से इन लोगो को तत्काल दुकाने देने की मांग की! संदीप अरोड़ा ने लघु व्यापारिक सेवा समिति के सदस्य गौरव कालरा को लिखित मे समर्थन दिया! जो लोग सुन और बोल नहीं सकते उन लोगों ने भी इन दुकानदारो की पीड़ा सुनी जबकि अधिकारी सुनकर भी अनसुना कर रहे है|

Related Post