Latest News

उक्रांद के हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल उक्रांद छोड़ राज्य स्वराज पार्टी में शामिल हुए ।


राजीव देशवाल ने बताया कि आज राज्य के शहीदों को नमन करते हुए पूरे विधि विधान से हवन पूजा करके अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज राज्य स्वराज पार्टी में शामिल हो गए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उक्रांद हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने उक्रांद से दिया त्यागपत्र दे कर राज्य स्वराज पार्टी में हो गए शामिल। राजीव देशवाल ने बताया कि आज राज्य के शहीदों को नमन करते हुए पूरे विधि विधान से हवन पूजा करके अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज राज्य स्वराज पार्टी में शामिल हो गए। राजीव देशवाल ने कहा कि राज्य स्वराज पार्टी प्रदेश के हर वर्ग की पार्टी है पिछले 21 सालों में जहां उत्तराखंड खुशहाली की ओर जाना चाहिए था भाजपा ओर कांग्रेस ने प्रदेश को गर्त में ढकेल दिया। राजीव देशवाल कहा कि आज उत्तराखंड राज्य को ऐसी पार्टी की आवश्यकता है जो साफ सुथरा तरीके से युवाओं के साथ लेकर एक नए सुंदर सुरक्षित उत्तराखंड की निर्माण कर सकें इसलिए हम युवा वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी वर्ग व्यापारी वर्ग किसान मजदूर आदि सभी से आह्वान करते हैं कि वह आए राज्य स्वराज पार्टी को अपना साथ ओर आशीर्वाद दें और एक अच्छा खुशहाल उत्तराखंड बनाने में अपना योगदान दें राज्य के शहीदों द्वारा देखे हर सपने को राज्य स्वराज पार्टी जनता के साथ मिल कर पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। सुरेंद्र कुमार, नीरज धीमान, विकास गोस्वामी, सुनील कश्यप, मनोज कुमार, सरदार सुबा सिंह, विजय भरद्वाज, ज्ञानवीर सिंह,धर्मेंद्र यादव, महाराज हितेशानंद, गौरव गुजर, विपिन गिरड़ियाल,गीता सैनी, ईश्वर बहुखंडी,राहुल वालिया आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Post