Latest News

कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, वर


हरिद्वार। श्रावण मास कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय खण्डूरी अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी कांवड़ मेला ललित नारायण मिश्र दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंचे।

रिपोर्ट  - 

तीनों ने भगवान शिव का ध्यान कर कांवड़ मेला 2019 सकुशल सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया। व्यक्तिगत कारणों से जिलाधिकारी ने मंदिर के बाहर से भगवान शिव के दर्शन किये और आर्शीवाद प्राप्त किया। सभी ने हरिद्वार जनपद की खुशहाली की कामना की। जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने भी एक दूसरे को सकुशल मेला सम्पन्न होने की बधाई दी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से हरिद्वार के स्थानीय निवासियों के धैर्य और सहायोग के लिए धन्यवाद दिया। मेला ड्यूटी में कड़ा परिश्रम करने वाले कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को लेकर भौगोलिक रूप से प्रशासन द्वारा की जानी वाली तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। डीएम तथा एसएसपी ने कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का पालन धैर्यपूर्वक करने की प्रशंसा की। मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना करायी। मेला कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार इस वर्ष आज सांय 04 बजे तक तीन करोड़ 30 लाख 03हजार दो सौ कांवड़ियों की संख्या हरिद्वार पहुंची और गंगाजल भरा।

ADVERTISEMENT

Related Post